Shri Pankaj Agarwal (IAS)
Chief Electoral Officer, Government of Haryana
आमतौर पर यह अवधारणा है कि चुनाव-प्रक्रिया बहुत जटिल होती है। यह अवधारणा साधारणतया चुनाव-प्रक्रिया की जानकारी के अभाव में है। इस वेबसाईट का लक्ष्य चुनाव-प्रक्रिया समझने को आसान करना है और साथ ही चुनाव-प्रक्रिया में नागरिक भागीदारी बढ़ाना है।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी, हरियाणा का प्रयास citizen-friendly approach के द्वारा बेहतर मतदाता सेवाएं उपलब्ध करवाना, मतदाता जागरूकता और चुनावी आंकड़ो का बेहतर प्रबंधन करना है।
इस वेबसाईट में मतदाता के लिए उपयोगी एवं voter educational material है जो लोकतांत्रिक व्यवस्था को मजबूत बनाने में मदद करेगी। इस वेबसाईट को बेहतर बनाने के लिए सभी भागीदारों के सुझावों और सहयोग का स्वागत है।